ग्राम देवरान स्थित शहजाद नदी में खनन माफियाओ द्वारा व्यापक स्तर पर बालू का खनन किया जा रहा है। गांव की पगडंडियों से अवैध बालू से लदे हुए ट्रैक्टर दौड़ने से रास्ते कीचड़ में तब्दील हो गए।जब एक ग्रामीण ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने एकत्रित होकर, घर में घुसकर परिवार के तीन लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की।जिसके चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।