कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा हरदो गांव में बीती रात बड़ी वारदात हुई। आरएसएस सह जिला कार्यवाह के पुत्र उत्कर्ष सिंह की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही गोरखपुर परिक्षेत्र के डीआईजी एस. चनप्पा और एसपी संतोष कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक के परिजनों से मुलाकात की।