घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हो रहे बारिश के कारण दो व्यक्ति का घर क्षतिग्रस्त हो गया। इस संबंध में पीड़ित सिरकोट ग्राम निवासी भदर महली का घर का छप्पर और दीवाल बारिश के कारण गिर गया। जिससे उसे काफी नुकसान हुआ। घर में रखें कई सामान भी मलवे में दब गया।भदर महली अत्यंत ही गरीब है।वही डुको सिकवार गांव में बुधवा उरांव का घर भी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया ।