यह मामला 13 फरवरी 2019 का है, जब थाना सिकंदरा पुलिस टीम गश्त के दौरान अपराधियों की तलाश में थी। उसी दौरान पुलिस टीम को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी मोहसिन के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा, जबकि दूसरा आरोपी फरहान मौके से भागने की कोशिश करता रहा, लेकिन पुलिस ने दोनों को धर दबोचा।