भोपाल एम्स के डॉक्टर अब दूसरे शहरों में बैठकर रोबोट केजरिए सर्जरी कर सकेंगे। इसके लिए एम्स में दुनिया का सबसेएडवांस रोबोटिक सिस्टम लगाया जा रहा है। जिसकी लागतकरीब 30 करोड़ रुपए होगी। इसके बाद यहां से डॉक्टरकमांड देंगे और दूसरे शहर में ऑपरेशन थिएटर में मौजूदरोबोटिक अर्म उस कम्मांड पर सर्जरी पूरी करेगा।