सीडीओ शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा गुरूवार दोपहर तीन बजे क़रीबन की गई। खासतौर पर उन विभागों की प्रगति पर चर्चा हुई जिनका प्रदर्शन डैशबोर्ड पर कमजोर पाया गया। सीडीओ ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर सख्ती दिखाते हुए उनके एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए।