हमीरपुर शहर के साथ लगते अणु से बडू संपर्क मार्ग पर सडक के धंस जाने से सडक क्षतिग्रस्त हो गई और सडक का मलवा नीचे आईपीएच के पंप हाउस में जा घुसा है जिससे पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो गई है । वहीं सडक धंस जाने के कारण दर्जनों गांवों के वाशिदों को आवाजाही में भारी परेशानी झेलनी पड रही है। हालांकि एक दिन के लिए इस मार्ग को पूर्णतया बंद कर दिया था।