त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद अब विजेता प्रत्याशियों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को खंड विकास कार्यालय कोट में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। कोट ब्लॉक की 68 ग्राम पंचायतों में से 16 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलवाई गई। इसके साथ ही 76 ग्राम पंचायत सदस्यों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली।