Kelhari, Manendragarh Chirmiri Bharatpur | Aug 27, 2025
कोटाडोल शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में छात्र की पिटाई करने वाले अतिथि शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना 21 अगस्त की है, जब कक्षा 11वीं के छात्र सुखचरन कुजूर बिना जूते पहने स्कूल आया था। इस पर अतिथि शिक्षक महेंद्र प्रजापति ने छात्र को गालियां दीं और बांस की छड़ी से उसकी पिटाई कर दी। मारपीट से छात्र की पीठ और पैरों पर चोट के निशान आ गए....