कस्बा रुरा में शुक्रवार को बारावफात का जुलूस गाजे बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से निकाला गया।जुलूस में सैकड़ों युवा हाथों में इस्लामी झंडे लिए नजर आ रहे हैं।वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत चौकी प्रभारी रुरा रामकिशुन वर्मा, दरोगा दूरबीन सिंह, सिपाही सुधीर छौकर, सत्यपाल, यतेंद्र, विनोद पांडेय व अन्य स्टॉफजन अलर्ट रहा।