कबरई के संतराम व उनकी पत्नी कैलाशरानी ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जमीन हड़पने और मुआवजा राशि धोखे से अन्य व्यक्ति द्वारा लेने का आरोप लगाया। दंपति का कहना है कि जैतपुर मौजे की उनकी जमीन को जालसाजी से दूसरे के नाम करा दिया गया और अब उसी जमीन का मुआवजा भी वह ले रहा है। पीड़ित परिवार ने डीएम से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।