कुशीनगर तमकुहीराज के महुअवाँ बुर्जुग गाँव में कई गरीब परिवार बेघर होने के संकट से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से ग्रामसभा की जमीन पर उनका आशियाना बना है, लेकिन तहसीलदार अदालत के आदेश पर अब बेदखली की कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है। प्रभावित परिवारों ने बुधवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुँचकर डीएम से गुहार लगाया कि गरीबों को रहने की व्यवस्था किया जाए।