जिला मंत्रणा कक्ष सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधवत उद्घाटन गुरुवार की दोपहर 12,10 पर अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में बाल अधिकारों की जानकारी और उनकी रक्षा से जुड़े कानूनी पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।