स्कूटी से गिरने से मुफस्सिल थाना अंतर्गत उनचुडी गांव निवासी 36 वर्षीय मनिका गोपीन की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह लगभग 10 बजे एक स्कूटी पर अपनी बेटी और बेटा के साथ सवार होकर मंझारी की ओर जा रहे थे। मृतिका मनिका गोपीन स्कूटी के पीछे बैठी हुई थी। रास्ते में बारुसाइ के पास अचानक वह स्कूटी से गिर गई। घायल महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई।