कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर थाना अनंतपुर पुलिस ने शनिवार को 12 बजे ग्राम अनंतपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में चलित थाना का आयोजन कर थाना प्रभारी के द्वारा चलित थाना के माध्यम से स्कूल में उपस्थित छात्र छात्राओं और शिक्षकों को सायबर फ्रॉड एवं इससे बचाव,नशा के दुष्प्रभाव,यातायात नियम,महिला अपराध,बाल अपराध की जानकारी देकर जागरूक किया गया ।