करकबेल बौछार निवासी महिला मालती बाई ने एसपी ऑफिस पहुँचकर एसपी को आवेदन दिया वही महिला ने ग्राम सरपंच पर अभद्रता करने और गाली गलौज करने का आरोप भी लगाया महिला ने बताया कि वह घर बनाने के लिए शासकीय जगह की मांग कर रही थी जिसको लेकर सरपंच ने जातिगत अपमान कर गाली गलौज की इस कारण शनिवार 4 बजे महिला ने एसपी ऑफिस पहुँचकर एसपी को आवेदन दिया और मामले में संज्ञान लेकर