कलेक्टर आदित्य सिंह ने मुंगावली तहसील के ग्रामों का निरीक्षण किया। परासरी गुरैया में आंगनबाड़ी केंद्र में कोई बच्चा नहीं मिला, जिस पर कलेक्टर ने स्व सहायता समूह के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्रामीणों से संवाद कर कलेक्टर ने मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली और बेतवा नदी के कारण डूब क्षेत्र की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।