हमीरपुर जिला के भोरन्ज उपमण्डल के जाहू गांव में सास की मौत के बाद सदमें में बहू की भी मौत हो गई । इसके बाद दोनों की एक ही चिता पर अन्तिम दाह संस्कार किया गया। ग्रीमीणों के अनुसार 85 वर्षीय दमोदरी की वुधवार शाम को 7 बजे मौत हो गई जोकि कुछ दिनों से अस्वस्थ चली रही थी । सास की जैसे ही मौत हुई बहू रमेशां कुमारी पत्नी कश्मीर सिंह सास के शव से लिपटकर रोने लगी।