अभियुक्त मंशाराम पुत्र अमरजू पाण्डेय उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नकरा थाना पनवाडी जनपद महोबा के विरुद्ध मा0 न्यायालय अपर सिविल जज (जू0डि0) महोबा जनपद महोबा द्वारा निर्गत गिरफ्तारी वारण्ट के अनुपालन में अभियुक्त उपरोक्त को ग्राम नकरा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।