एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने चोरी की बाइक सहित दो आरोपी किए गिरफ्तार। कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने निरीक्षक गुरनाम सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक पर घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास उर्फ जिमी (गांव काली रानो, थाना लाडवा) और लवप्रीत उर्फ केनस (कृष्णा कॉलोनी, लाडवा)