सावन की अंतिम सोमवारी 4 बजे से ही बासुकीनाथ में कांवरियों का उमड़ा जनसैलाब।श्रद्धालु अर्घा के माध्यम से जलाभिषेक करते हुए भक्त शिवत्व की अनुभूति कर रहे थे।उपायुक्त पूरे गतिविधि पर सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दे रहे थे।उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को अलर्ट मोड में कार्यरत रहने का निर्देश देते हुए खुद पूरे गतिविधि पर निगरानी कर रहे थे।