बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के बुचई निवासी एक व्यक्ति पर परसाबाद बाजार से ओटो चोरी करके भाग रहा था। जिसे रंगे हाथ पकड़ कर उठक बैठक करवाया।माफी मांगने के बाद उनके घर के परिजनों से बात करने के बाद छोड़ा गया।वहीं लोगों ने बतलाया कि यह व्यक्ति बरकट्ठा और परसाबाद में कई बार चोरी करते हुए पकड़ चुका है। जिसका वीडियो आज रविवार सुबह 7 बजे वायरल हो रहा है।