मझौलिया प्रखंड क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार के सुबह करीब 11:00 बजे से शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सबसे पहले भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।