चंडी पुलिस ने हरनौत थाना क्षेत्र के पोरई गांव से लूटपाट के मामले गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे न्यायालय में पेश किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि 4 सितंबर को बेलक्षी गांव के समीप बाइक सवार चार बदमाश ने कैफे संचालक को पिस्टल के वट से मारपीट कर बैग से मनी ट्रान्सफर का 80 हजार रुपया और खेत का ओरिजनल रजिस्ट्री डीड, मोबाइल, चार्जर सहित अन्य सामान था।