थाना दक्षिण पुलिस ने मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे क़रीबन शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक योगेश कुमार की टीम ने हिमायुपुर गौतम नगर व ग्राम लालऊ निवासी अभियुक्त दिनेश चन्द्र, रवी कुमार और विश्नू कुमार को दबोचा। थाना प्रभारी दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि तीनों के खिलाफ शांति भंग में कारवाई हुई।