भरतपुर राजमहल में रियासतकालीन झंडे बदलने का विवाद बढ़ा। विभिन्न संगठनों ने एस पी ज्ञापन सौंपकर 21 सितंबर को शांति पूर्वक आंदोलन की जानकारी दी। लोगों ने मांग की है कि राजमहल पर बदले गए झंडे को हटाकर पुराना झंडा लगाया जाए। वहीं पिछले वर्ष कोतवाली थाने पर दर्ज मामले में कार्यवाही करने की भी की गई मांग। प्रशासन से इस गंभीर विवाद का समाधान कराने की भी की ग