कसमार प्रखंड के तेलमुंगा गाँव के घाँसी टोला में कुछ दिन पहले से चपानल खराब था जिसमे ग्रामीणों द्वारा गर्री के पूर्व मुखिया सिकंदर कपरदार को चपानल बनाने का आग्रह किया वैसे ही ग्रामीणों का बात सुन कर पूर्व मुखिया सिकंदर कपरदार ने अपने प्रयास से पुन: चपानल को बनाने का काम किये।