श्रमिकों ने धरना चौथे दिन जारी रखने की जानकारी मंगलवार शाम 5 बजे दी है। धरने पर बैठे श्रमिक विवेक रमोला, उपेंद्र, अनदीप, राजबीर व सुमित आदि ने कहा कि श्रमिकों का धरना चौथा दिन हो गया, लेकिन कंपनी प्रबंधन से कोई वार्ता करने नहीं आया है। जिससे श्रमिकों में भारी रोष पनप रहा है। कहा कि कंपनी ने उन्होंने बीना नोटिस के 65 श्रमिकों को नौकरी से निकाल दिया।