मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्तरी माड़र में मंगलवार शाम 7:00 बजे को आयुर्वेदिक दवा के अत्यधिक डोज लेने के कारण एक व्यक्ति मुर्छित हो गया। जिनकी पहचान किशुनदेव शर्मा के पुत्र संजीत शर्मा के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि वह पूर्व से ही आयुर्वेदिक दवा का सेवन कर रहा था लेकिन मंगलवार को उसने गलती से दवा का अत्यधिक डोज ले लिया। जिससे वह मुिर्छित हो गया। इसके