भदोही में 1 सितंबर से ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा और नियम तोड़ने पर 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा। डीएम शैलेष कुमार के निर्देश पर परिवहन विभाग ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों की मौत का मुख्य कारण हेलमेट न पहनना है।