रामपुर मांझा पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर वसीम अहमद को तेरह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त संविदाकर्मी वसीम अहमद लंबे समय से विभागीय कार्रवाई, मुकदमा दर्ज कराने और जेल भेजने का डर दिखाकर लोगों से मोटी रकम वसूलने में लिप्त था।