शनिवार को दोपहर 2:00 बजे फल व्यापारियों ने अपनी समस्या बताई, स्मार्ट सिटी फ्रूट मार्केट योजना फेल बिलासपुर में शनिचरी पुल के पास निगम द्वारा बनाया गया फल बाजार असफल हो गया। पार्किंग व सुविधाओं की कमी से ग्राहक नहीं पहुँचते, जिससे व्यापारी फिर सड़क किनारे ठेला लगाने लगे। निगम चालानी कार्रवाई कर रहा है और समिति बनाकर सभी को बाजार में शिफ्ट करने की तैयारी है।