शहर के के सी टी सी कॉलेज में नव पद स्थापित प्राचार्य डॉक्टर जीछु पासवान का कालेज कर्मियों छात्र नेताओं के द्वारा स्वागत किया गया। युवा छात्र नेता प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पहुंचे छात्रों के द्वारा प्रचार डॉक्टर पासवान को दो साला उठाकर तथा पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया वहीं कॉलेज को को नियमित संचालन करने की बात कही गई।