उदवंत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पातर टोला गांव में गली के विवाद में गुरुवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के महिला समेत कुल 7 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार कराया गया है। पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन उदवंतनगर थाना में दिया गया है।