शनिवार की सुबह 7:00 अचानक से आई तेज हवा के साथ बारिश के कारण बिजली का पोल फुस के घर पर गिरा बाल बाल बचे घर के लोग। वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हल्की सी बारिश और हवा में एक बिजली का पोल फुस घर पर गिर गया तथा दूसरा क्रैक कर गया। हालांकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई।