विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के मलकलीपुर गांव में छठी भोज के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। एक पक्ष के उमेश महतो ने आरोप लगाया कि बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में अजय महतो सहित कई लोगों ने हमला कर दिया, पत्नी को भी घायल कर दिया और जेवर समेत 2.9 लाख की लूट की।