बांदरी थाना अंतर्गत मोठी देवरी ग्राम में अज्ञात कारणो के चलते युवक सोनू पिता देवी लोधी 22 वर्ष में खेत पर पेड़ की डाल पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक युवक मंगलवार की शाम से युवक लापता था जिसे परिवार के लोगों द्वारा तलाश की गई लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला और सोमवार के शुभय 7 से 8 के बीच युवक ने पेड़ की दाल से फांसी लगा ली है।