उपायुक्त तोरुल रवीश ने भारी वर्षा प्रभावित क्षेत्रों आवश्यक सेवाओं की बहाली को लेकर जानकारी देते हुए आज शनिवार को 4 बजे कहा कि जिले में सड़क बहाली का काम युद्ध स्तर पर चला हुआ है। मनाली -अलेउ- कुल्लू मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया नगय है। बाह्णु पुल की बहाली का कार्य युद्धस्तर पर चला है जिसके आज देर शाम तक बहल करने का लक्ष्य है।