बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल कुंदरखी मे फर्जी दस्तावेजो के सहारे 26,502 क्विंटल गन्ना बेचने का मामला सामने आया है। जांच मे खुलासा हुआ, वर्ष 2012-13 के पेराई सत्र मे तत्कालीन तौल लिपिक सकलराज सिंह ने अपने भाई व अन्य 14 लोगो के साथ मिलकर यह फर्जीवाड़ा किया। मंगलवार 4 बजे SO बताया,सुरक्षा प्रबंधक की तहरीर पर मोतीगंज थाने मे 15 आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।