फ़िरोज़ाबाद के ककरऊ कोठी स्थिति एक मैरिज होम परिसर में पेरियार ललई सिंह यादव की जयंती के मोके पर कार्यकर्त्ता सम्मलेन आयोजित किया गया। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन नें मीडिया सें बात करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला और संघ प्रमुख मोहन भागवत के वयान पर टंच कसते हुये कहा पहले बीजेपी और संघ के लोग शादी तों करें।