कुशीनगर के पडरौना नगर की सड़कों पर जाम का ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने राहगीरों को घंटों परेशान कर दिया। आज सोमवार सुबह करीब 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पड़रौना नगर के सुभाष चौक से लेकर पड़रौना छावनी तहसील से आगे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। अगल-बगल की सभी सड़कें जाम से भरी रहीं। चारों तरफ़ हॉर्न की आवाज़ और धूप में पसीने से तरबतर लोग जाम में फंसे नज़र आये।