प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत ठाकुरवाडी मंदिर परिसर से बाजे गाजे के साथ वेल भरनी मैया का निमंत्रण रविवार के पांच बजे दिया गया।निमंत्रण ठाकुरवाड़ी मंदिर परिसर से दुर्गा माता पूजा पंडाल से बाजे गाजे के साथ निकालकर बेल पेड़ के पास पहुंचे। जहां वेल भरनी मैया का निमंत्रण दिया गया।इस दौरान जय माता दी, जय माता दी, जय मां दुर्गे समेत कई नारे लगा रहे थे।