कटरा कोतवाली क्षेत्र के कतवारू का पूरा की रहने वाली नीलम प्रभात को राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है। इसके बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। बातचीत के दौरान बताया कि पिछले 25 वर्षों से वह समाज सेवा का कार्य कर रही हैं। आरएसएस और भाजपा के लिए भी वह कार्य करती रही है। इस मुकाम पर पहुंचने के बाद वह पीड़ितों को न्याय दिलाएंगी।