चूरू के नेशनल हाइवे 52 रतननगर के पास शनिवार को भादरा से सालासर जा रहे एक पदयात्री को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में पदयात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी यात्रियों ने उसे तुरंत निजी वाहन से रामगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया।