मूंदीताल में एक घर के आंगन में खेल रहे एक दो वर्षीय बालक की कूलर में करंट आने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। मून्दीताल के महेंद्र सिंह ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसके भाई का लडक़ा मयंक उम्र करीब दो वर्ष घर के आंगन में खेल रहा था। खेलते-खेलते घर के आंगन में रखे कूलर को छू लिया और कूलर में करंट आने से मंयक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया।