विश्वविद्यालय के डेली वेजेस कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा का कहना है कि उसके रजिस्ट्रेशन में दो नाम दर्ज हो गए थे। सुधार कराने के लिए जब वह परीक्षा विभाग पहुंची तो कर्मचारी ने पहले 200 रुपये लिए और कहा कि काम पूरा होने के बाद और रुपये देने होंगे।हमसे 200 रुपये लिए गए, और बोला गया कि काम होने के बाद और पैसे देने होंगे। अब कारवाई की आदेश जारी।