मिलएरिया थानाक्षेत्र के,सारस चौराहे के पास,बुधवार की रात को,टेंपो के गले में रखें पैसों को चोरी करते हुए,दो शातिर चोरों में,एक चोर को दौड़ा कर टेंपो चालकों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया वही,दूसरा कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए,चोर से पूछताछ शुरू कर दी है।आए दिन यहां टेंपो में चोरी की घटनाएं हो रही हैं।जिस पर टेंपो चालकों ने थाने में तहरीर दी है।