शनिवार की सुबह मेहरमा थाना को सूचना मिली कि मेहरमा सीएचसी में एक महिला की लाश है जिसने सिंघाड़ी गाँव में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतिका का नाम गौरी कुमारी(19) था। शनिवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया।