रतलाम जिले के सैलाना नगर में बस स्टैंड, भोई मोहल्ला,रंगवाड़ी मोहल्ला,कुमावत पूरा, पिट्ठल माता मंदिर,सत्यनारायण मंदिर,राजवाड़ा चौक,जूनावास,दिलीप मार्ग,विवेकानंद कालोनी,इंदिरा नगर सहित नगर के गली मोहल्लों से गणपति बप्पा को धूमधाम से आज दोपहर 3 बजे के लगभग बिदाई दी गई।गणेश विसर्जन में घटना दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद,पुलिस विभाग के।