बुधवार दोपहर 2:00 बजे नगर पालिका परिषद महराजगंज के सभागार में बुधवार को मोहल्ला समिति एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सहयोग से कूड़ा पृथक्करण पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने की।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खुशहाल एवं स्वस्थ जीवन के लिए कचरे का पृथक्करण बेहद जरूरी है।